Advertisement
17 January 2021

देश में 447 लोगों को कोविड वैक्सीन का साइड इफेक्ट, 3 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

पहले दिन करीब 1.95 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन की रिपोर्ट सामने आ गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 447 लोगों को कोविड वैक्सीन का साइड इफेक्ट हुआ है। जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, एक व्यक्ति को उत्तरी रेलवे अस्पताल दिल्ली से 24 घंटे के भीतर एक को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि दूसरे को एम्स दिल्ली से छुट्टी दे दी गई है। जबकि एक  व्यक्ति अभी एम्स ऋषिकेश में निगरानी में है और ठीक है। मंत्रालय के अनुसार साइड इफेक्ट के अधिकांश मामले काफी मामूली हैं । जिनके लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। 

भ्रम फैलाने पर एफआईआर

इस बीच  बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने वीडिओ जारी करके कहा है कि राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक पर्चे के माधयम से यह दुष्प्रचार किया गया  कि कोरोना वैक्सीन कुत्ते और गाय के खून से बनाई गई है। इसका इस्तेमाल न किया जाए जबकि सच यह है कि इस वैक्सीन में किसी प्रकार भी कुत्ते और गाय के खून का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यह सब समाज में भ्रांति फैलाने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। लोगों को इस दुष्प्रचार के बहकावे में ना आएं।  उसी पर्चे के आधार पर रविवार शाम थाना प्रेमनगर में भादवि की धारा 188,295 और डिजास्टर एक्ट 54 के तहत  एफआईआर दर्ज की गयी  है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: covid vaccine, corona, corona effect, corona side effect, health ministry
OUTLOOK 17 January, 2021
Advertisement