Advertisement
02 September 2017

युवराज सिंह को मिला पीएम मोदी की तरफ से खत, खुशी से फूले नहीं समा रहे युवी

फिलहाल इंडिया की वन-डे टीम में जगह ना मिलने के बावजूद युवराज सिंह एक खास वजह से खुश हैं। इस खुशी को उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

असल में युवराज सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से एक खत मिला है, जिसमें युवराज की संस्था यूवीकैन फांउडेशन के कामों की तारीफ की गई है। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह यूवीकैन संस्था चलाते हैं, जो कैंसर से लड़ने और उसके बारे में जागरुकता फैलाने का काम करती है। मोदी ने इस खत के माध्यम से युवराज के इस प्रयास की सराहना की है।

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा- 'प्रिय युवराज, आपका खत पाकर बहुत खुशी हुई। मुझे सामाजिक कार्यों के प्रति आपके गहरे लगाव और सामाजिक कार्यों के लिए आपके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में जानकार खुशी हुई। एक बेहतरीन क्रिकेटर और कैंसर को हराने वाले आपसे कई भारतीय प्रेरणा लेते हैं। आप ऐसे ही उत्साह और जज्बे के साथ समाज की सेवा करते रहें।'

Advertisement

युवराज ने इंस्टाग्राम पर खत शेयर किया

ट्विटर पर भी युवराज ने इस बात को शेयर किया-

इस खत को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए युवराज ने लिखा- 'माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित करने वाला लेटर मिलना हम सभी के लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यूवीकैन में हमारा भरोसा है कि हम सब मिलकर दुनिया बदल सकते हैं। आपको जो मिला है और आप जो करते हैं उससे फर्क पैदा होता है। किसी और की जिंदगी को बेहतर बनाना और दुनिया में बदलाव लाने से बड़ा और कोई सम्मान नहीं है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: yuvraj singh, instagram, uvcan, narendra modi, modi letter to yuvraj
OUTLOOK 02 September, 2017
Advertisement