Advertisement
02 April 2018

एससी-एसटी एक्ट पर केंद्र ने दायर की पुनर्विचार याचिका

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर दलित संगठन का आज देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है।  इस बीच केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय द्वारा दाखिल की गई इस याचिका में यह तर्क दिया गया है कि कोर्ट के फैसले से एससी और एसटी एक्ट 1989 के प्रावधान कमजोर हो जाएंगे। याचिका में सरकार ने कहा कि कोर्ट के मौजूदा आदेश से लोगों में कानून का भय खत्म होगा और इस मामले में और ज्यादा कानून का उल्लंघन हो सकता है।

Advertisement

एनडीए के सांसदों ने पीएम से जताई थी चिंता

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अगुवाई में दलित समुदाय के मंत्रियों व सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (एससी-एसटी ऐक्ट) पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पिछले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला भी था। मुलाकात के बाद पासवान ने दावा किया था कि सरकार एससी-एसटी ऐक्ट के कुछ सख्त प्रावधानों को कमजोर करने वाले अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। इसके बाद सरकार की तरफ से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: C/ST Act, Modi Govt, review petition
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement