Advertisement
22 September 2016

क्रिकेट के ‘दादाओं’ को परवाह नहीं

गूगल

यही कारण है कि बी.सी.सी.आई. ने कल खिलाड़ियों की पांच सदस्यीय चयन समिति में दो ऐसे नाम रखे हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक भी टेस्ट मैच तक नहीं खेला है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस आर.एस. लोढ़ा कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा था कि ‘टीम चुनने के ‌लिए तीन सदस्यीय पैनल रखा जाए और इन चयनकर्ताओं के लिए टेस्ट मैंचों का अनुभव अनिवार्य हो।’ बी.सी.सी.आई. अनियमितताओं, घोटालों, मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर पिछले वर्षों के दौरान संसद के अंदर-बाहर, अन्य सार्वजनिक मंचों और मीडिया के साथ अदालतों तक मामले पहुंचे हैं। लेकिन बोर्ड में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का वर्चस्व होने के कारण कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है। क्रिकेट के धंधे में राजनीतिक प्रतिद्वं‌द्विता ताक पर रखकर गले में हाथ डाल सीटियां बजाते हुए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए जाते हैं। क्रिकेट के खिलाड़ी, अंपायर के चयन में भी मनमानी चलती है। कीर्ति आजाद जैसा कोई पुराना क्रिकेट चैंपियन गड़बड़ियों को उजागर करे, तो उसे राजनीतिक मैदान से भी आउट घोषित कर दिया जाता है। अब तो इंतिहा हो गई है। जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानना तो दूर रहा, उनके नाम का दुरुपयोग कर बी.सी.सी.आई. के सचिव ने एक मनमानी टिप्पणी सहित पत्र जारी कर दिया। इस पर मानहानि का प्रकरण भी बन सकता है। कमेटी की सिफारिशों पर पुनर्विचार के ‌लिए अलग से अभियान छेड़ दिया गया है। बोर्ड ने अपनी वार्षिक बैठक की रिपोर्ट भी अब तक जारी नहीं की है। बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और आई.सी.सी. के प्रमुख शशांक मनोहर के बीच टकराव की सूचनाएं भी चर्चित हैं। मतलब, हर स्तर पर अस्तित्व की लड़ाई है। वैसे भी दुनिया के कितने देशों में क्रिकेट खेला जाता है? क्रिकेट टीम के जितने खिलाड़ी होते हैं, उतने देशों में ही दादागिरी से धंधा तो जारी रह सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बी.सी.सी.अाई., अनुराग ठाकुर, खेल, क्रिकेट, लोढ़ा कमेटी, सुप्रीम कोर्ट, सरकार, चयनकर्ता
OUTLOOK 22 September, 2016
Advertisement