महेश शर्मा की नजर में अखलाक की हत्या 'हादसा', केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
खौफ के साये में जी रहे बिसाड़ा गांव के कई परिवार गांव छोड़ने की योजना बना रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसे हमले दोबारा भी हो सकते हैं। इस बीच, गृह मंत्रालय ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है और सुनिश्चित करने को कहा है कि इस तरह की घटना फिर से नहीं हो। जिस जिले में यह घटना हुई केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा भी वहीं से ताल्लुक रखते हैं। उनका कहना है कि दो अन्य परिवार इस प्रभावित परिवार के साथ गांव के बीच में रहते हैं और इनकी दीवारें दूसरों से सटी हैं। गांव के बाहरी हिस्से में दूसरे समुदाय के 10-12 मकान हैं लेकिन उनसे जुड़ी कोई घटना नहीं हुई है।
सोमवार रात भीड़ द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के बाद अखलाक नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसके 22 वर्षीय बेटे दानिश को गंभीर चोटें आई हैं। इस परिवार द्वारा गौहत्या और घर में गौमांस रखे होने की अफवाह फैलने के बाद करीब 200 लोगों की भीड़ ने घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और बाप-बेटे को बुरी तरह पीटा। गौरतलब है कि अखलाक का दूसरा बेटा सरताज भारतीय वायु सेना में तैनात है। उसने अपने पिता के हत्यारों के लिए सजा की मांग की है। सरताज ने कहा, जिन्होंने मेरे पिता की हत्या की है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने एेसा क्यों किया। उन्हें सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में गांव का कोई व्यक्ति दोबारा एेसा करने की हिम्मत न जुटा पाए।
आप ने की शर्मा को बर्खास्त करने की मांग
आम आदमी पार्टी ने दादरी में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले को हादसे की तरह देखे जाने संबंधी केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। आप नेता आशुतोष ने दादरी में हुई घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह देश को तोड़ने के लिए भाजपा द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा, महेश शर्मा को बर्खास्त किया जाना चाहिए। आशुतोष ने कहा, अब भाजपा इसे राजनीतिक रंग दे रही है और स्थानीय भाजपा विधायक इसे उचित ठहरा रहे हैं और पंचायत बुला रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी सिलिकन वैली में एक तरह की छवि पेश कर रहे थे और दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से कुछ किलोमीटर पर जघन्य अपराध हो रहा था। आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।
संघ और भाजपा से ज्यादा सपा सरकार दोषी: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आज कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजकतत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है। मायावती ने एक बयान में कहा, दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है ... पुलिस की विफलता के साथ साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि दादरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में एेसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं मगर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कौन कहे, नरम रूख अपनाती दिखती है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, अखिलेश यादव सरकार ना तो खुद कार्रवाई करती है और ना ही स्थानीय स्तर पर सिविल और पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने दे रही है। इसका खास कारण यह है कि प्रदेश की सपा सरकार का यह मानना है कि अराजकता, दंगा फसाद, बलात्कार और हत्याओं के माहौल में ही वह जिन्दा रह सकती है। कानून व्यवस्था और शांति का माहौल उसे कतई पसंद नहीं है।