Advertisement
27 October 2017

महाराष्ट्र: आरएसएस के मानहानि मामले में राहुल गांधी को राहत, कोर्ट ने बढ़ाई सुनवाई की तारीख

File Photo

मानहानि के एक मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट से राहत मिली है। महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई को अगले साल 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।

बता दें कि 2014 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का यह मामला दाखिल किया गया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, आरएसएस के एक मानहानि मामले की सुनवाइ करते हुए महाराष्ट्र की भिवंडी कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 17 जनवरी 2018 तक के लिए स्थगित करते हुए राहुल को अगली सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए कहा है।

Advertisement

 

राहुल के इस तरह के बयान दिए जाने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (आरएसएस) की भिवंडी इकाई के सचिव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सोनाले में 6 मार्च 2014 को एक रैली में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जी की हत्या की। हालांकि राहुल को इस मामले में भिवंडी अदालत ने जमान दे दी थी।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Defamation case, Rahul Gandhi, adjourned, Maharashtra, court, 17 January 2018
OUTLOOK 27 October, 2017
Advertisement