Advertisement
26 September 2017

हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

FILE PHOTO

डेरा सच्चा सौदा की हनीप्रीत को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हनीप्रीत की तलाश में दिल्ली के ग्रेटर कैलाश और सीआर पार्क में पुलिस ने छापेमारी की है।

लेकिन हनीप्रीत की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है। मंगलवार दोपहर 2 बजे इस मामले की सुनवाई हुई। इस याचिका में हनीप्रीत ने पंजाब-हरियाणा के ड्रग्स सिंडिकेट से खुद की जान का खतरा बताया है। 

मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Advertisement


इस याचिका में हनप्रीत के वकील ने कहा, हनीप्रीत का घर दिल्ली में ही है। उसको गिरफ्तारी का खतरा है। 


कोर्ट ने हनीप्रीत के वकील से पूछा, 'यह याचिका उनके अधिकार क्षेत्र में कैसे आती है?'


वकील प्रदीप आर्या ने कहा कि यदि कोर्ट कहे तो वह हनीप्रीत को 2 घंटे में पेश कर सकते हैं। जस्टिस संगीता धीगड़ा ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की। दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में हनीप्रीत ने कहा कि वह हर जांच के लिए तैयार है। हरियाणा में उसकी जान को खतरा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 September, 2017
Advertisement