दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, यूजीसी के नियमों का पूर्णतया पालन करे जेएनयू
उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश ने कहा है कि जेएनयू की प्रवेश नीति यूजीसी के नियम कायदों के दायरे में आती है और बिना किसी परिवर्तन के विश्वविद्यालय को उन्हें स्वीकार करना होगा। कुछ छात्रों की याचिका खारिज करते हुए अदालत इस निष्कर्ष पर पहुंची। इन छात्रों ने यूजीसी नियमों पर आधारित जेएनयू की प्रवेश प्रक्रिया को चुनौती दी थी।
गौरतलब है कि यूजीसी का जुलाई 2016 का नियम सभी विश्वविद्यालयों में एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रति प्राध्यापक निरीक्षक छात्रों की अधिकतम संख्या निश्चित करता है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की दो न्यायाधीशों की पीठ ने छात्रों की अपील पर एकल न्यायाधीश के फैसले के निष्कर्ष के प्रभाव और कार्यान्वयन पर 28 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी।
पीठ ने अंतरिम आदेश इसके मद्देनजर पारित किया कि एकल न्यायाधीश के फैसले के निष्कर्ष का बड़े पैमाने पर असर हो सकता है और अपीलकर्ता छात्रों ने पहली नजर में अपना मामला बनाया।