Advertisement
24 October 2017

सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के पास पार्किंग लॉट गिराने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने आज ताजमहल के पास पार्किंग लॉट को गिराने का आदेश दे दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से पेश वकील ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह पार्किंग लॉट पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हो सकता है।


इससे पहले अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि क्या आप ताजमहल को नष्ट करना चाहते हैं? यह बात कोर्ट ने उस एप्लीकेशन के संदर्भ में कहा था, जिसमें मथुरा और दिल्ली के बीच एक और रेलवे ट्रैक बनाने के लिए 400 पेड़ काटने की इजाजत मांगी गई थी।

Advertisement

जस्टिस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता की एक बेंच ने कहा था, 'क्या आप (सरकार) ताज को नष्ट करना चाहते हैं? क्या आपने ताज की तस्वीरें देखी हैं? इंटरनेट पर जाइए और उन्हें देखिए।'

पर्यावरणविद् एम सी मेहता की एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ताजमहल को बचाने के लिए उस क्षेत्र पर निगरानी रख रहा है। ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था और यह यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शुमार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Demolish, parking lot, Taj Mahal, Supreme Court
OUTLOOK 24 October, 2017
Advertisement