Advertisement
30 August 2016

मेवात- दोहरे हत्याकांड- दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

गूगल

प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्रा में सलीम ने कहा कि पीड़ित लोग मेव समाज से ताल्लुक रखते हैं। मेव समाज ने हिन्दुस्तान की जंगे आजादी से लेकर आज तक देश का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की घटना में मुस्लिम मेव महिलाओं के साथ अत्याचार किया गया तथा हरियाणा के डिगर हेडी गांव में दोहरे हत्याकांड और दुष्कर्म की घटना हुई जो कि निंदनीय है।

 उन्होंने कहा कि देश के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिये और इन घटनाओं के दोषियों को कड़ा दंड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो ऑल इंडिया मुस्लिम मेव विकास परिषद अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली स्थित राजघाट पर धरना देगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अखिल भारतीय मुस्लिम मेव विकास परिषद, राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद सलीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा, मेवात
OUTLOOK 30 August, 2016
Advertisement