Advertisement
22 September 2015

जाॅय बनर्जी के बयान पर चुनाव आयोग ने अमित शाह को नोटिस भेजा

पीटीआइ

पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता जॉय बनर्जी द्वारा चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी की मुट्ठी में होने संबंधी बयान को आयोग ने गंभीरता से लिया है। आज आयोग ने इस बारे में जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस जारी किया और 25 सितंबर तक चुनाव आयोग के सामने जवाब दाखिल करने को कहा है।

गौरतलब है कि जॉय बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अब चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के नियंत्रण में है और पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल के चुनाव में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाए। बनर्जी के बयान के पहले हिस्से को आयोग ने गंभीरता से लिया और अमित शाह को इस बारे में जवाब देने को कहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय जनता पार्टी, चुनाव आयोग, अमित शाह, जाॅय बनर्जी, विवादित बयान, पश्चिम बंगाल, BJP, EC, Amit Shah, Joy Banerjee, controversial statements, West Bengal
OUTLOOK 22 September, 2015
Advertisement