हड़ताली सफाईकर्मियों पर एस्मा लगाने की सिफारिश
असल में राजनैतिक कारणों से सफाई कर्मचारियों की समस्या का आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है। नजीजजन हर बार दिल्ली की जनता को परेशान होना पड़ता है। आलम है कि सफाई के मुद्दे पर एमसीडी ने कभी ठोस योजना बनाने की जहमत तक नहीं उठाई। दिल्लीवासियों को कूड़े व सफाई से कैसे मिल पाएगी निजात, सवाल बनकर रह गया है। कई दौर की बातचीत के बाद हल नहीं निकल पाने पर एस्मा लगाने का फैसला लिया गया।निगम के प्रवक्ता के मुताबिक, पर्यवेक्षण स्टाफ की हड़ताल गैर कानूनी है क्योंकि वह श्रम विभाग के यादरे से बाहर हैं। इसके साथ वह खुद हड़ताल पर है और बाकी सफाई कर्मचारियों को भी काम करने से रोक रहे हैं। निगम में आर्थिक हालत सुधारने के काफी प्रयास किए लेकिन कुछ हद तक कामयाबी मिल पाई। हड़ताल से आम लोगों को परेशानी हो रही है तथा मौसम भी खराब है। बरसात के मौसम में जलजनित बीमारियों में इजाफा हो जाता है और डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही अदालत ने एमसीडी को सफाई के मुद्दे पर फटकार लगाई है तथा कटघरे में खड़ा किया है।