Advertisement
26 June 2015

छोटे मोदी को बचा रहे हैं बड़े मोदी: कांग्रेस

ललितगेट में मोदी सरकार पर कांग्रेस ने हमले तेज कर दिए हैं। कांग्रेस के प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बड़े मोदी छोटे मोदी को बचाने की कोशिश्‍ा कर रहे हैं। उन्‍होंने कानून के भगोड़े ललित मोदी को ब्रिटेन में मदद पहुंचाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के तुरंत इस्‍तीफे की मांग दोहराई है। सुरजेवाला ने दावा किया है कि यूपीए राज में ललित मोदी के खिलाफ फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की गई थी। यूके सरकार के जरिए भी यूपीए सरकार ने ललित मोदी पर कार्रवाई के प्रयास किए थे लेकिन भाजपा के नेता कानून के भगोड़े ललित मोदी की मदद करने में जुटे रहे।  

 

यूपीए राज में यूके को भेजी दो चिट्ठी 

Advertisement

यूपीए सरकार के समय ललित मोदी पर कार्रवाई न करने के आरोपों का बचाव करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वर्ष 2010 से 2012 के बीच मनी लॉन्ड्रिंग, फेमा और कई अन्‍य मामलों में ललित मोदी को कुल 8 नोटिस जारी किए गए थे। यूपीए सरकार के समय यूके की सरकार को दो पत्र भेजकर ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध भी किया गया था। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ललितगेट, मोदी सरकार, रणदीप सुरजेवाला
OUTLOOK 26 June, 2015
Advertisement