चौथा दिन: भारत का स्कोर 171/1, के एल राहुल और पुजारा क्रीज पर
कोलकाता टेस्ट मौसम की मार लगातार झेल रहा है इसलिए यह मैच फिलहाल ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। भारत के 172 रन के स्कोर के जवाब में श्रीलंका ने जब अपनी पहली पारी 294 रन पर खत्म करते हुए 122 रन की बढ़त ली तो मेहमान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन भारतीय ओपनरों ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कम रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जब समाप्त घोषित किया गया, उस समय टीम इंडिया की दूसरी पारी का स्कोर एक विकेट पर 171 रन था।
End of day's play. An entertaining day of Test cricket comes to an end. Sri Lanka 294, #TeamIndia 171/1 in the 2nd innings. S Dhawan 94, KL Rahul 73*, Pujara 2* #INDvSL pic.twitter.com/WiCVoMcUUQ
— BCCI (@BCCI) November 19, 2017
लोकेश राहुल 73 और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद थे। शिखर धवन (94) आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। टीम इंडिया की श्रीलंका पर बढ़त अब 49 रन की हो गई है।
इससे पहले श्रीलंका टीम ने सुबह चार विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 292 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के तीन बल्लेबाजों लाहिरु तिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ ने अर्धशतक बनाए। भारत के लिए मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार ने चार-चार विकेट लिए. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे।