Advertisement
05 September 2017

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की बड़ी कार्रवाई, मीसा भारती के फार्महाउस को किया जब्त

Demo Pic

मनी-लान्ड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत इडी की ओर से आज दिल्ली में पालम के बिजवासन स्थित फार्महाउस अटैच किए जाने के बाद मीसा भारती और उनके पति शैलेष अब इस फार्महाउस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलावार को राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार का दिल्ली के बिजवासन में स्थित फार्महाउस को जब्त कर लिया है।

 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपये के बेनामी संपत्ति मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार इडी के शिंकजे में हैं। इससे पहले इडी ने 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ छापा मारा था।

फर्जी कंपनियों की संलिप्तता वाली मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 8 जुलाई को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश के दिल्ली स्थित तीन परिसरों और उनसे संबद्ध एक कंपनी पर छापा मारा था।

इस बीच मीसा और उनके पति के नाम से पंजीकृत तीन फार्म हाउसों और मिशैल प्रिंटर्स ऐंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में इडी ने तलाशी ली थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Enforcement Directorate, attaches, farmhouse, Misa Bharti, Delhi
OUTLOOK 05 September, 2017
Advertisement