02 November 2016
पराली जलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इसके गंभीर परिणामों को देखते हुए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड खेतों में पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. पीकेएमके दास ने बताया कि इन दिनों धान की कटाई का सीजन जोरों पर है। ऐसे में पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
किसान धान कटाई के बाद पराली अन्य अवशेष जलाने की कोशिश करते हैं। जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इससे निकली गैसों के कारण भविष्य में मौसम में बदलाव होने लगते हैं जैसे बारिश में कमी धुएं के कारण बीमारियां होती हैं। मिट्टी में विद्यमान मित्र कीटों में कमी होने के कारण भूमि अनुपजाऊ होने लगती है। इसके साथ-साथ पशुओं के चारे में भी कमी होगी।