आतंकी नावेद के साथियों पर 5 लाख का ईनाम, स्केच जारी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नावेद याकूब के दो फरार सहयोगियों के स्केच जारी किए हैं। इनसे जुड़ी जानकारी देकर इन्हें गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले के लिए पांच लाख रूपए के पुरस्कार की घोषणा की है। गौरतलब है कि नावेद उर्फ उस्मान को उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर आतंकी हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया था। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान मारे गए थे।
एनआईए ने कहा कि नावेद के साथी जरघान उर्फ मोहम्मद भाई और अबु ओकाशा पर पांच-पांच लाख रूपए के ईनाम की घोषणा की गई है। जरघान की उम्र 38 से 40 साल के बीच है और अबु ओकाशा की उम्र 17-18 साल है। एनआईए ने कहा, ये आरोपी मोहम्मद नावेद उर्फ उस्मा के सहयोगी हैं, जिसे बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ दस्ते पर बोले गए हमले में जिंदा गिरफ्तार किया गया था।
ये आतंकी हमले के इरादे से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। एनआईए ने कहा कि जो भी व्यक्ति इन आतंकियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली कोई भी लाभदायक और विश्वसनीय सूचना देगा, उसे पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।