24 September 2016
‘कमजोर तबकों के मौलिक अधिकार सुनिश्चित हों’
जंतर-मंतर पर बड़ी तादाद में इक्ट्ठा हुए ने कहा कि राष्ट्रपति संबंधित राज्य सरकारों को हिदायत दें कि वे देश के उच्च आदर्शों का पालन करें। इस मौके पर इन समुदायों का कहना है कि गौरक्षा के नाम पर हो रहे उत्पीड़न पर प्रतिबंध लगाया जाए। लोगों को अपनी पसंद का खाना खाने दिया जाए।
इस मौके पर जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष नुसरत अली, ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावारत के अध्यक्ष नवेद हामिद, जमियतुल उलेमा हिंद के सचिव मौलाना अब्दुल हमीद नौमानी, जमीअत अहले हदीस के महासचिव असगर अली इमाम मेहदी, जॉन दयाल, एसक्यूआर इलियास, एडवोकेट एनडी पंचोली,देवेंद्र भारती, अनिल चमड़िया,प्रफोसर इंजीनियर मोहम्मद सलीम आदि ने भाग लिया।
Advertisement