Advertisement
17 March 2016

जर्मन बेकरी धमाकाः हिमायत बेग का हाथ नहीं, पर उम्रकैद की सजा

इससे पहले पुणे की सत्र अदालत ने बेग को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद बेग के वकील ने निचली कोर्ट के मुकदमे की प्रक्रिया को ही चुनौती देते हुए फिर से मुकदमा चलाने की मांग की थी।

पुणे के जर्मन बेकरी में 13 फ़रवरी 2010 को हुए ब्लास्ट में 17 लोगों की मौत हुई थी। इस ब्लास्ट में 58 लोग घायल भी हुए थे। हिमायत बेग को सितंबर 2010 में गिरफ्तार किया गया था। मामले में सिर्फ एक आरोपी हिमायत बेग ही गिरफ्तार हुआ था। बेग को इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: German Bakery, Himayat Beigh, Pune, Bombay HC, जर्मन बेकरी बम विस्फोट, हिज्बुल मुजाहिदीन, हिमायत बेग, पुणे
OUTLOOK 17 March, 2016
Advertisement