Advertisement
05 March 2016

मोनसेंटो की धमकी पर सरकार को नहीं झुकने की सलाह

गूगल

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मोनसेंटो ने भारत को धमकी दी है कि अगर सरकार ने उनकी रॉयल्टी में कटौती की तो वे जीएम कपास के बीजों के अपने कारोबार को भारत से पीछे खींच लेगी। इसे लेकर कृषि और बीज की दुनिया में बहुत हंगामा मचा हुआ है। अभी भारत में कपास के बीजों पर सौ फीसदी मोनसेंटो का कब्जा है। अगर मोनसेंटो अपने कारोबार को समेटती है तो इसका सकारात्मक और नकारात्मक दोनों किस्म का प्रभाव पड़ेगा।

दरअसल, देसी बीज उत्पादक कंपनियां मोनसेंटो से बेहद पीड़ित हैं क्योंकि उन्होंने सबसे पहले जीएम टेकनोलॉजी को लेने के लिए मोनसेंटो को 50 लाख रुपये की एक मुश्त राशि देनी पड़ती है और फिर हर पैकट पर अलग से रॉयल्टी का भी भुगतान करना पड़ता है। इसके खिलाफ उन्होंने अदालत औऱ फिर केंद्र सरकार के पास गुहार लगाई थी। केंद्र सरकार ने पिछले साल स्पष्ट कर दिया कि केंद्र कीमतों को तय करेगा। राज्यों को यह अधिकार नहीं होगा। केंद्र सरकार ने कीमत और रॉयल्टी के लिए एक समिति बनाई। समिति ने सिफारिश दी  कि मोनसेंटो को प्रति बीज के पैकेट पर 49 रुपये रॉयल्टी मिलनी चाहिए। इस सिफारिश पर मोनसेंटो कंपनी बिदक गई और उसने भारत से अपना कारोबार समेटने तक की धमकी दे डाली।

इस मसले पर केरल कृषि विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन इनवायरमेंटल इकॉनॉनिक्स की निदेशक डॉ. पी इंदिरा देवी ने बताया कि भारत सहित दुनिया भर में मोनसेंटो की भूमिका अच्छी नहीं रही है। यह कंपनी किसानों को तबाह कर चुकी है और अब भी उनसे बेहिसाब मुनाफा कमाना चाहती है। अब जब उनका फायदा कम हो रहा है तो वो इस तरह की धमकियां दे रही है। आज जरूरत इस बात की है कि वैकल्पिक कृषि के मॉडल को प्रोत्साहित किया जाए।

Advertisement

कृषि मामलों की विशेषज्ञ और जीएम फसलों के खिलाफ काम कर रही कविता कुरुंथी ने बताया कि मोनसेंटो अपने पक्ष में फैसला करवाने के लिए ये सब हथकंडे अपना रही है। मोनसेंटो को अगर जाना है तो उसे जाने देना चाहिए, इससे देश के किसानों का फायदा ही होगा।

हैदराबाद में वैकल्पिक कृषि तौर-तरीकों पर सघन काम कर रहे रामनजनेयूलू ने बताया कि मोनसेंटो भारतीय किसानों और देसी बीज कंपनियों को लूटने का अधिकार नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए ये सब कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: monsanto, royalty, threatens, kavitha kuganthi
OUTLOOK 05 March, 2016
Advertisement