Advertisement
18 September 2016

एक साथ तीन तलाक का उच्चतम न्यायालय में विरोध करेगी सरकार

गूगल

एक साथ तीन तलाक के मामले में कानून मंत्रालय इस महीने के आखिर में समग्र उत्तर दाखिल करेगा। इस मुद्दे पर गृह, वित्त और महिला एवं बाल विकास मंत्रालयों सहित अंतर-मंत्रालयी स्तर पर विचार किया जा रहा है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें इसको समान आचार संहिता के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। हमें महिलाओं के अधिकारों के संदर्भ में बात करने की जरूरत है। हमारा जवाब सिर्फ अधिकारों पर केंद्रित रहने वाला है। किसी महिला के अधिकार अपरिहार्य हैं और संविधान के अनुसार उसे पुरूषों के बराबर के अधिकार हासिल हैं। उन्होंने कहा, अदालत का हर फैसला हमें धीरे-धीरे इन समान अधिकारों की ओर ले जा रहा है। एक साथ तीन तलाक की परंपरा पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी नहीं है। यह सिर्फ हमारे यहां है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पिछले सप्ताह इस पर चर्चा के लिए बैठक की कि बहुविवाह, एक साथ तीन तलाक (तलाक-ए-बिदत) और निकाह हलाला की मुस्लिम परंपराओं के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में सरकार का क्या रूख होगा। इस सूत्र के अनुसार सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्रियों में इस बात की सहमति थी कि इस जटिल मुद्दे को लैंगिक अधिकार के चश्मे से देखा जाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने इस महीने की शुरूआत में तीन तलाक के मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र सरकार को चार सप्ताह का समय दिया था। इन याचिकाओं में उत्तराखंड की महिला सायरा बानो नामक महिला की याचिका भी शामिल है जिन्होंने बहुविवाह, एक साथ तीन तलाक और निकाह हलाला की मुस्लिम परंपराओं को असंवैधानिक करार देते हुए चुनौती दी है। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस महीने की शुरूआत में देश की सर्वोच्च अदालत से कहा था कि सुधारों के नाम पर पर्सनल लॉ फिर से नहीं लिखा जा सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, महिला अधिकार, तीन तलाक की व्यवस्था, उच्चतम न्यायालय, विरोध, समान आचार संहिता, बहुविवाह, तलाक-ए-बिदत, निकाह हलाला, मुस्लिम परंपरा, सायरा बानो, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, Centre Govt, Supreme Court, Triple talaq, Women's rights, Uniform civil cod
OUTLOOK 18 September, 2016
Advertisement