Advertisement
15 July 2015

नरोदा पाटिया केस: जजों को प्रभावित करने की कोशिश

AP PHOTO/AJIT SOLANK

जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस केएस झवेरी ने आज पूर्व राज्य मंत्री मायाबेन कोडनानी और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता बाबू बजरंगी समेत तकरीबन 29 दोषियों की अपील पर सुनवाई से खुद को अलग करने का आदेश दिया है। कोडनानी और बाबू बजरंगी ने स्‍पेशल ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्‍हें दोषी करार दिए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 

27 फरवरी 2002 को गोधरा में एक रेलगाड़ी को जलाने की घटना के अगले दिन हुए नरोदा पाटिया दंगों में  97 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय के थे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सामाजिक कार्यकर्ता तीस्‍ता सीतलवाड़ ने नरोदा पाटिया मामले में अपील की सुनवाई से पहले ही मुंबई में उनके घर व दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी पर सवाल खड़े किए थे। तीस्‍ता गुजरात दंगा पी‍ड़‍ितों को इंसाफ दिलाने की मुहिम से जुड़ी रही हैं। विदेशी अनुदान संबंधी एक मामले में सीबीआई की छापेमारी को तीस्‍ता ने जाकिया जाफरी और नरोडा पाटिया मामले की सुनवाई से पहले उन्‍हें धमकाने और अपमानित करने की कोशिश करार दिया है। गौरतलब है कि गुजरात दंगों से जुड़े जाकिया जाफरी मामले की सुनवाई 27 जुलाई को होनी है। 

 

Advertisement

जजोें से संपर्क की कोशिश

गुजरात हाईकोर्ट के दोनों न्यायाधीशों ने मामले से खुद को अलग करते हुए कहा कि आरोपियों में से कुछ ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी। इस मामले में दोषियों, दंगे में जिंदा बचे लोगों और अभियोजन एजेंसी - विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्‍पेशल ट्रायल कोर्ट की ओर से सुनाई गई सजाओं को बढ़ाने या इन्‍हें चुनौती देने के लिए अपीलें दायर की हैं।

 

माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को मिल चुकी है सजा 

स्‍पेशल ट्रायल कोर्ट ने अगस्त 2012 को इस मामले में 31 लोगों को दोषी ठहराया था। हत्या व आपराधिक साजिश के सिलसिले में माया कोडनानी समेत 30 को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। बजरंगी को मौत होने तक कैद की सजा सुनाई गई थी। मामले में दो आरोपियों माया कोडनानी और किरपालसिंह छाबडा को जमानत मिल चुकी है। 

इससे पहले मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रवि त्रिपाठी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष हो रही थी, लेकिन दंगे पी‍ड़ि‍तों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि इस बैंच के समक्ष अंतिम सुनवाई नहीं हो। इस बीच, जस्‍टिस रवि त्रिपाठी 6 मई को सेवानिवृत्त हो गये और अब यह मामला एक अन्य डिविजनल बैंच के समक्ष सूचीबद्ध हुआ था। 

 

- एजेंसी इनपुट 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 July, 2015
Advertisement