Advertisement
03 December 2017

गुजरात: पीएम मोदी ने यूपी निकाय चुनाव में जीत का किया जिक्र, कांग्रेस पर साधा निशाना

ANI

गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई। पहले चरण के मतदान में अब पांच दिन का वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं।

अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सबसे पहले भरूच पहुंचे। इसके बाद सुरेंद्रनगर में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

पिछले दिनों कांग्रेस के शहजाद पूनावाला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर तीखी टिप्पणी की थी। इसे लेकर पीएम मोदी ने अपनी बात रखी।

Advertisement

मोदी ने कहा कि जिन लोगों के यहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वहां ऐसा ही होता है। मैं शहजाद पूनावाला से कहना चाहता हूं कि आपने बहादुरी का काम किया है लेकिन ये दुखद है कि कांग्रेस में हमेशा ऐसा ही होता है।

पीएम मोदी ने कहा, 'पिछले दिनों मैंने कहा था कि तीन चुनावों के परिणाम निश्चित हैं। एक यूपी निकाय चुनाव, दूसरा गुजरात चुनाव जहां भाजपा जीतेगी और तीसरा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जहां एक परिवार जीतेगा। हमने देखा कि यूपी में क्या हुआ।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के भरूच में रैली की। यहां पीएम ने सबसे पहले यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यूपी पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोती लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी की कर्मभूमि रही, लेकिन निकाय चुनाव में उनकी क्या हालत हुई, ये सबने देखा।

इसके बाद अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर भी सवाल उठाए। मोदी ने कहा, 'इंदिरा गांधी खुद को गुजरात की बेटी कहती थीं और राजीव गांधी खुद को गुजरात का बेटा कहते थे। उन्हें बताना चाहिए कि वो किस अस्पताल में पैदा हुए थे?'

पीएम मोदी शाम करीब पांच बजे अहमदाबाद में श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं शाम में वो राजकोट में रैली करेंगे।

चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर में एक तरफ जहां पीएम मोदी जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है। पीएम की रैली के 2 दिन बाद राहुल फिर से गुजरात जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष 5 और 6 दिसंबर को रैलियां करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के पिछले गुजरात दौरे के बाद राहुल गांधी बिना किसी पूर्वनियोजित कार्यक्रम के गुजरात पहुंच गए थे।

बता दें कि गुजरात में दो चरण में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: gujarat, pm, narendra modi, gujarat, surendranagar, bharoch
OUTLOOK 03 December, 2017
Advertisement