पंजाब मुठभेड़ खत्म, मारे गए तीनों हमलावार
रेलवे ट्रेक पर जिंदा बम, कई ट्रेन रद्द
स्वतंत्रता दिवस के महज तीन हफ्ते पहले हमले के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे देश में खासकर पंजाब और पड़ोसी राज्यों के साथ ही केंद्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ में चौकसी बढ़ा दी है। अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर पांच जिंदा बम मिलने के बाद इस रूट की कई रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।
पाकिस्तान सीमा से घुसने का संदेह
गुरदासपुर में हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में संदेह है कि वे जम्मू और पठानकोट के बीच खुली सीमा अथवा जम्मू जिले के चक हीरा के रास्ते चोरी-छिपे भारत में दाखिल हुए। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को इस तरह से आतंकवादियों के भारतीय सीमा में घुसने की गुप्त सूचना मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि शायद ये आतंकवादी बीती मध्यरात्रि भारतीय सीमा में दाखिल हुए और अंतरराष्टीय सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर पहाड़पुर रोड का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दीना नगर इलाके में हमले को अंजाम दिया। इन आतंकवादियों के संगठन का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन आज का हमला जम्मू क्षेत्र में कठुआ और हीरा नगर में हुए आत्मघाती हमलों से काफी मिलता-जुलता है।