Advertisement
15 September 2017

CM खट्टर ने कहा- CBI करेगी प्रद्युमन मर्डर केस की जांच, स्कूल किया टेकओवर

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए 7 साल के मासूम प्रद्युमन की हत्या के बाद शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की। खट्टर को देखकर प्रद्युमन की मां रो-रो कर अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगा रही थीं।

मृतक की माता से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने मीडिया को बताया कि हरियाणा पुलिस बहुत अच्छे से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, लेकिन बहुत से लोगों की मांग है कि इस जांच को सीबीआई को सौंपा जाए। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होगी।

खट्टर ने बताया कि हरियाणा सरकार रेयान स्कूल को 3 महीने के लिए टेकओवर करेगी। जिला उपायुक्त इसकी देखरेख करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों के लिए नियम बनाया जाएगा जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देशभर के स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और लागू करने वाली याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है।

बुधवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE)  ने बच्चों की सिक्युरिटी के मद्देनजर स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई 7 साल के बच्चे की हत्या के बाद स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं, इससे पहले सोमवार को ही गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल में छात्र की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार, हरियाणा के डीजीपी, सीबीआई और सीबीएसई को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब मांगा है।

 




 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gurugram Murder case, State Govt, take over, school management, 3 months
OUTLOOK 15 September, 2017
Advertisement