Advertisement
01 June 2017

अभिजीत पर बोले हरिहरन, ‘गंदगी पब्लिक प्लेफॉर्म पर नहीं, टॉयलेट में डालें’

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 48 साल पूरे कर चुके गायक हरिहरन ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान बताया कि हम जिस भाषा का इस्‍तेमाल अपने ड्रॉइंग रूम में करते हैं, उसे सड़क पर नहीं बोलते। हम पब्लिक में बात करते हुए अपनी भाषा पर विशेष ध्‍यान रखते हैं। ऐसे ही आप सोशल मीडिया पर किसी भी भाषा का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते। उन्‍होंने कहा कि अगर आपको कुछ भी करना है तो आप टॉयलेट का इस्‍तेमाल करिए, आप प्‍लेटफॉर्म गंदे नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में चल रही नर्मदा सेवा यात्रा गीत के लिए हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। बुधवार, 31 मई 2017 को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस गाने को रिलीज किया।

हाल ही में भाजपा नेता और एक्‍टर परेश रावल ने मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था। उसी ट्वीट का समर्थन करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने उसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए। अभिजीत की तरफ से महिलाओं पर भद्दी टिप्‍पणी के बाद ट्विटर ने उनका ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया।

Advertisement

गायक हरिहरन ने इस मुद्दे पर आगे बात करते हुए कहा, 'इस देश में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, आप भी कह सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें सोशल मीडिया में अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए। मुझे लगता है कि यही मायने रखते हुए सही भाषा का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता था। सेलेब्रिटीज को हमारे देश में सुना जाता है, उन्‍हें लोग फॉलो भी करते हैं। ऐसे में यह हमारी जिम्‍मेदारी बन जाती है कि हम किस भाषा का इस्‍तेमाल करें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अभिजीत टिप्पणी, हरिहरन तंज, Hariharan, targets, Abhijit's comment
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement