'पद्मावती' विवाद पर इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता ने कहा- फारुक अब्दुल्ला को थप्पड़ मारना चाहता हूं
पिछले दिनों हरियाणा भाजपा के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर सूरज पाल अमू अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहे थे। कभी रणवीर सिंह की टांग तोड़ने, कभी दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को दस करोड़ का ईनाम देने और कभी सिनेमा हॉल जला देने की बातें कर रहे थे। अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को भेज दिया है।
लेकिन इसके बाद भी उनकी बयानबाजी जारी है। उन्होंने कहा, 'मेरा सपना फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारने का है। मैं अब्दुल्ला को वहां मिलने की चुनौती देता हूं।'
Now my dream is to slap Farooq Abdullah on Lal Chowk, I challenge him to meet me there: Suraj Pal Amu pic.twitter.com/o9DSwVmPeY
— ANI (@ANI) November 29, 2017
क्यों दिया इस्तीफा?
सूरजपाल अम्मू मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज थे। दरअसल राजपूत समाज के लोग फिल्म पद्मावती को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर से मिलने गए थे लेकिन मुख्यमंत्री राजपूत समाज के नेताओं से नहीं मिले थे। सूरजपाल अम्मू इसी बात से नाराज थे।
क्या लिखा इस्तीफे में?
सूरजपाल अम्मू ने अपने इस्तीफे में लिखा, ''मुझे यह महसूस हो रहा है कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी को अब समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व पदाधिकारियों की आवश्यकता नहीं है। भगवान उन्हें सदबुद्धि प्रदान करें। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे इस संदेश को ही मेरा इस्तीफा समझेंगे और इसे मंजूर करेंगे। भाजपा में साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।''