‘पद्मावती’ पर बोले सीएम खट्टर, सेंसर बोर्ड से मंजूरी के बाद ही सरकार लेगी फैसला
फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर देश के कोने-कोने में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार ने फिलहाल फिल्म बैन ना करने का फैसला लिया है। सीएम न कहा कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी मिलने के बाद ही वह कोई फैसला लेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, हम सेंसर बोर्ड से फिल्म को मंजूरी के बाद ही कोई फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम किसी की भावनाओं को आहत करने की अनुमति नहीं देंगे। हालांकि हम यह भी सोचते कि सेंसर बोर्ड के फैसले से पहले फिल्म को बैन करना उचित नहीं होगा।
We will take a decision on #Padmavati only after censor board clearance. We will not allow anyone’s sentiments to be hurt. We don’t think it is right to ban (a film) before censor board’s decision: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar pic.twitter.com/Q6b1YisTai
— ANI (@ANI) November 22, 2017
सूरज पाल अमु के विवादित बयान को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, हमने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
This might be his personal opinion; government has nothing to do with it. We have issued him a show cause notice: Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar on Suraj Pal Amu, BJP leader who endorsed bounty on Deepika Padukone and Sanjay Leela Bhansali’s head #Padmavati pic.twitter.com/7bIUndMLfe
— ANI (@ANI) November 22, 2017
हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमु ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने पर 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान करने वाला विवादित बयान दिया था।
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती में इतिहास के कथित छेड़छाड़ को लेकर देश के अलग-अलग कोने में विरोध- प्रदर्शन हो रहा है। हरियाणा बीजेपी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सूरजपाल अमु ने भी इस पर विवादित बयान दिया था। सूरजपाल ने हाल ही में एक बयान में फिल्म रिलीज होने पर न सिर्फ संजय लीला भंसाली व दीपिका पादुकोण के सिर काटने पर दस करोड़ देने की बात कही थी, बल्कि रणवीर सिंह की टांग तोड़ने की भी धमकी दी थी।