Advertisement
01 October 2017

ट्विटर पर घिरी मोदी सरकार, ट्रेंड कर रहा है ये हैशटैग

TWITTER

ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। इसे 2014 के नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' की तर्ज पर 'अबकी बार क्वेश्चन योर सरकार' (#AbkiBarQuestionYourSarkar) नाम दिया गया है। यानी अपनी सरकार से अबकी बार सवाल करो। इसमें लोग अलग-अलग मुद्दों पर सरकारों से सवाल पूछ रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक शामिल हैं। ज्यादातर केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भाजपा सरकारें ही निशाने पर हैं।

इनमें बेरोजगारी, किसानों की समस्या, गिरती जीडीपी जैसे मुद्दे शामिल हैं। साथ ही सरकार को उसके वादे भी याद दिलाए जा रहे हैं।

इस ट्वीट में अहमदाबाद में मेट्रो के वादे के बारे में बात की गई है।


यहां महाराष्ट्र सरकार पर बिजली कटौती को लेकर निशाना साधा जा रहा है।


यहां काले धन का मुद्दा उठाया जा रहा है। 

किसानों के मुद्दे पर।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: social media trending, abki baar question your sarkar, narendra modi, maharashtra
OUTLOOK 01 October, 2017
Advertisement