Advertisement
04 August 2016

जबरिया धर्मांतरण को मोहन भागवत ने हिंदुत्व के खिलाफ बताया

google

हिंदू स्वयंसेवक संघ के 50 साल पूरे होने पर इस सेमिनार का आयोजन किया गया था। स्वर्ण जयंती आयोजनों के सिलसिले में भागवत को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। सरसंघचालक ने कहा कि हमें किसी की पहचान से कोई समस्या नहीं है। हम समन्वित समाज, मानवता और ब्रह्माांड के तौर पर रह सकते हैं।

विश्व में जहां कहीं भी हिंदू रहते हैं, वहां इस तरह का विचार देखा जा सकता है। हिंदुओं का विश्वास है कि विविधता का जश्न मनाया जाना चाहिए। अथर्ववेद की ऋचाओं को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही विविधता में एकता हिंदू समाज की मुख्य धारणा रही है।

अतीत की कड़वाहट के बावजूद हम किसी के साथ विदेशियों जैसा व्यवहार नहीं करते हैं। सिर्फ राजनीति के चलते इसमें कुछ बाधा आती है, लेकिन यह क्षणिक होता है। हम बहुत जल्द सामान्य हो जाते हैं, क्योंकि यह हमारे खून में है। भाषा एजेंसी 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, संघ प्रमुख, मोहन भागवत, धर्मांतरण, मानवाधिकार, विरोध, mohan bhagwat, rss, religion, conversion, london
OUTLOOK 04 August, 2016
Advertisement