Advertisement
20 April 2016

जेट एयरवेज के विमान में बम की अफवाह, एक यात्री हिरासत में

गूगल

जेट एयरवेज का मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई के बीच उड़ान भरने वाला विमान बुधवार की सुबह अहमदाबाद उतरा, जहां बम की धमकी के तत्काल बाद उसे एक अलग पट्टी पर ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि उड़ान के लिए विमान में तैयारी कर रहे एक सफाई कर्मी को एक सीट के नीचे से एक पर्ची मिली जिस पर बम लिखा था। इसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया। विमान को एक अलग पट्टी पर ले जाया गया जहां पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इसकी व्यापक जांच की। सहायक पुलिस आयुक्त जे एन परमार ने बताया जब सफाई कर्मी विमान को अगली उड़ान के लिए तैयार कर रहे थे तब उन्हें एक यात्री की सीट के नीचे से एक पर्ची मिली। जिसकी सूचना मिलते ही परमार और एक अन्य पुलिसकर्मी, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते मौके पर पहुंच गए।

 

परमार ने बताया, पर्ची पर बम लिखा था। चूंकि यात्रियों को पहले ही विमान से उतारा जा चुका था, लिहाजा हमारे लिए यह पता करना मुश्किल था कि यह पर्ची किसने छोड़ी। फिर हमने उस यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया जिसकी सीट के नीचे यह पर्ची मिली थी। परमार ने बताया, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने पूरे विमान की जांच की। कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। इस बीच, पुलिस ने हिरासत में लिए गए यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। जोन 4 के डीसीपी एस के गढ़वी ने बताया हम एक यात्री को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रहे हैं।

Advertisement

 

यह विमान अहमदाबाद से 125 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर मुंबई जाने वाला था लेकिन बम की अफवाह के चलते इसकी उड़ान में दो घंटे का विलंब हो गया। इससे पहले, जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला और विमान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी दे दी गई है। प्रवक्ता ने बताया अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज की उड़ान संख्या एस2 4738 को एक सुरक्षा अलर्ट मिला। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की तलाशी ली और 125 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों के साथ विमान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिल गई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, अहमदाबाद, चालक दल, मुंबई, जेट एयरवेज, विमान, बम, अफवाह, उड़ान, विलंब, हिरासत, बम निरोधक दस्तE, व्यापक जांच, सहायक पुलिस आयुक्त, जे एन परमार
OUTLOOK 20 April, 2016
Advertisement