Advertisement
22 November 2017

फ्लाइट लेट हुई तो केंद्रीय मंत्री के सामने बिफरी महिला यात्री, अल्फोंस ने दी सफाई

ANI

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को मणिपुर की राजधानी इंफाल में उस समय एक महिला यात्री के गुस्से का सामना करना पड़ा, जब वीआईपी मूवमेंट की वजह से उसकी फ्लाइट में देरी हो रही थी। पेशे से डॉक्टर यह महिला इस बात को लेकर मंत्री पर चीख पड़ी। इस पूरी घटना को किसी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया।

महिला को अपने किसी करीबी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए समय पर घर पहुंचना चाह रही थी। मंत्री अल्फोंस को यहां विमान पकड़ना था और इसकी वजह से महिला की फ्लाइट समेत अन्य उड़ानों में कथित रूप से देर हो रही थी।

महिला ने जब मंत्री को वहां आते देखा तो वह फौरन उनके पास पहुंच गई। उन्होंने तेज आवाज में कहा, 'मैं एक डॉक्टर हूं, कोई नेता नहीं। मुझे 2:45 बजे पटना जाना था, यह तय समय था। मैंने अपने परिवारवालों को भी इसकी जानकारी दे दी थी।' महिला ने कहा, 'मेरे घर में जो शव है, वह ज्यादा देर होने पर खराब हो जाएगा और इससे बदबू आएगी। मैं डॉक्टर हूं, मैं जानती हूं।' 

Advertisement

असल में इस महिला का नाम डॉक्टर निराला है। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि सबकी अपनी लाइफ है। सबका अपना टाइम है। किसी एक के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए। यह (वीआईपी कल्चर) खत्म होना चाहिए। 

वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा, 'यह कोई विवाद का विषय नहीं है। मैंने उस महिला को परेशानी में देखा। उसने कहा कि उसे पटना में एक अंतिम संस्कार में जाना है।'

अल्फोंस ने वीआईपी प्रोटोकॉल के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के अलावा किसी मंत्री के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है। 

वहीं, एयरपोर्ट के निदेशक ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों में एक त्योहार, एक डेवलपमेंट समिट और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की यात्रा के चलते एयरपोर्ट पर 'वीआईपी मूवमेंट' था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के विमान की उड़ान की वजह से तीन फ्लाइटों में करीब दो घंटे की देरी हुई।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: kj alphons, dr nirala, imphal, funeral
OUTLOOK 22 November, 2017
Advertisement