Advertisement
31 October 2017

आधार: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी व्यक्तिगत तौर पर लगाएंगी याचिका

FILE PHOTO

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ‘‘पालन’’ करेंगी। उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर में याचिका दायर करने के भी संकेत दिए है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आधार को मोबाइल, सामाजिक लाभ की योजनाओं आदि से जोड़ने के केंद्रीय कानून को चुनौती देने वाले राज्य सरकार के कदम पर उससे सवाल किए।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस पर ममता ने कहा, "अगर अदालत ने  आधार पर कहा है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने की आवश्यकता है, तो मैं इसका सम्मान करती हूं। उन्होंने मेरी याचिका को खारिज नहीं किया है।”

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को अनिवार्य बनाने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सवाल करते हुए कहा कि यह संघीय व्यवस्था के खिलाफ है। शीर्ष न्यायालय ने यह भी कहा कि ममता व्यक्तिगत तौर पर भी उसके समक्ष याचिका दायर कर सकती हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Aadhaar matter, approach individually, respect, WB CM mamata
OUTLOOK 31 October, 2017
Advertisement