Advertisement
27 October 2015

पुलिस छापेमारी का विरोध, केरल हाउस में फिर मिलेगा बीफ फ्राई

PTI

केरल हाउस पहले ही कह चुका है कि उसकी कैंटीन में भैंसे का मांस परोसा जाता है न कि गोमांस। हालांकि, मंगलवार के घटनाक्रम के बाद राज्य अतिथिगृह के मेन्यू से बीफ फ्राई नाम की डि‍श को हटा दिया था। केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को अत्यंत आपत्तिजनक करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। चांडी ने कहा कि दिल्‍ली पुलिस ने अपनी हद पार कर दी। प्रधानमंत्री से उन्‍होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।    

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस पर भाजपा की सेना की तरह बर्ताव करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर कहा, दिल्ली के केरल भवन में जो हुआ मैं उसकी निंदा करती हूं। यह लोगों के बुनियादी अधिकारों पर रोकथाम का अनुचित प्रयास है। उधर, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने केजरीवाल के इस बयान को खारिज कर दिया कि पुलिस कार्रवाई संघीय ढांचे पर हमला थी। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने केरल हाउस में पुलिस की छापेमारी से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने ना तो कोई छापा मारा और ना ही वहां से कुछ जब्त किया। दिल्ली पुलिस केवल पीसीआर के फोन पर केरल भवन के रिसेप्शन पहुंची और लोगों से बात करके संतुष्ट होकर लौट आई। कोई छापा नहीं मारा गया। दरअसल, किसी दक्षिणपंथी समूह से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने कल पुलिस को फोन कर केरल हाउस में गोमांस परोसे जाने की शिकायत की थी। 

Advertisement

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने केरल सरकार के अतिथि गृह में जाने की पुलिस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि वह केवल शिकायत के बाद पूछताछ कर रही थी और जो भी किया गया वह कानून के तहत मिले अधिकारों के दायरे में किया गया। भाजपा ने चांडी पर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में गोमांस परोसना गैरकानूनी है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, केरल हाउस, ओमान चांडी, बीफ, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, भाजपा, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 27 October, 2015
Advertisement