Advertisement
24 May 2017

आयकर विभाग ने लालू की बेटी मीसा और दामाद को भेजा समन

google

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। इससे पहले मंगलवार को मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राजेश को तीन दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया है।

सीए राजेश को आठ हजार करोड़ के घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि राजेश पर मीसा यादव को धन मुहैया कराने का भी आरोप लगा है। मीसा की कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिटर्स को एंट्री भी दिलाई थी।  मीसा के सीए की गिरफ्तारी दिल्ली एनसीआर में लालू यादव से जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद हुई है। यह छापे एक हजार करोड़ रुपये की कथित बेनामी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से जुड़े थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आयकर विभाग, लालू की बेटी, मीसा, दामाद, समन, Income tax department, summons, Lalu's daughter Mesa, son-in-law
OUTLOOK 24 May, 2017
Advertisement