Advertisement
26 July 2020

भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की पांचवें दौर की वार्ता अगले हफ्ते संभव: रिपोर्ट

भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो क्षेत्र से चीनी सैनिकों की वापसी का तरीका तय करने के लिए अगले हफ्ते उच्चस्तरीय सैन्य वार्ता कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को इस इसकी जानकारी दी।

क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लक्ष्य से पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले स्थान से सेनाओं की वापसी को लेकर अभी तक दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच 4 चरण की वार्ता हो चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक सैन्य और राजनयिक स्तर पर फिलहाल चल रही वार्ता के परिणामस्वरूप पूर्वी लद्दाख के गश्ती बिन्दु 14, 15 और 17ए से सेनाएं पूरी तरह अपनी-अपनी जगह लौट चुकी हैं। सूत्र ने बताया, ‘‘पैंगोंग सो वाले क्षेत्र से सेनाओं की पूर्ण वापसी का तरीका तय करने के लिए अगले सप्ताह सेना के शीर्ष कमांडरों की बैठक होने की संभावना है।''

Advertisement

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि गलवान घाटी और कुछ अन्य जगहों, जहां संघर्ष हुआ था, से चीन की सेना वापस जा चुकी है, मगर पैंगोंग सो इलाके में फिंगर पांच से फिंगर आठ तक के क्षेत्र से चीनी सैनिकों की वापस उस तरह से नहीं हो रही है, जैसा कि भारत ने मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India-China Border, India, China, Corps Commander-level Talks, भारत-चीन विवाद, भारत, चीन, कोर कमांडर स्तर वार्ता
OUTLOOK 26 July, 2020
Advertisement