Advertisement
10 December 2017

आतंकी संगठन आईएस के चंगुल से मुक्त हुआ इराकः प्रधानमंत्री अबदी

प्रधानमंत्री हैदर अल अबदी (दाएं). फाइल.

इराक ने करीब तीन साल के ऑपरेशन के बाद आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अपनी जंग के समाप्त होने की घोषणा की। इराक प्रधानमंत्री हैदर अल-अबदी ने शनिवार को आईएस के खिलाफ जंग में जीत की औपरचारिक घोषणा की।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अबदी ने बगदाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इराक-सीरिया सीमा पर हमारे सुरक्षा बलों का पूरी तरह नियंत्रण हो गया है और इसलिए मैं IS के खिलाफ लड़ाई पूरी होने की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को खत्म करना चाहते थे, लेकिन हमने अपनी एकजुटता और प्रतिबद्धता के जरिए जीत हासिल की। अबदी ने कहा कि हम थोड़े वक्त में ही विजयी हुए।

आईएस ने 2014 में बगदाद के उत्तर और पश्चिम में अधिकतर इलाके पर कब्जा कर लिया था। इराकी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं खुशखबरी की घोषणा करता हूं। समूचे इराक-सीरिया सीमा को इराक के सुरक्षा बलों ने आजाद करा लिया है।'

Advertisement

अबदी के बयान के बाद उनके कार्यालय ने रविवार को जीत के जश्न के लिए छुट्टी घोषित कर दी। लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल-आमिर राशिद यार अल्लाह ने शनिवार दोपहर कहा, 'इराक का पूरा क्षेत्र आतंकी संगठन IS के चंगुल से मुक्त हो चुका है और हमारे सुरक्षा बलों ने इराक-सीरिया सीमा पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।'

इधर, अमेरिका ने अबदी की घोषणा का स्वागत किया। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने लिखित बयान में कहा, 'इराकी जनता और बहादुर इराकी सुरक्षा बलों को बधाई। इन सुरक्षा बलों में से कई ने IS के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवाई है। सुरक्षा बलों, अर्थव्यवस्था और स्थायित्व में मदद के लिए इराक के साथ हमारा सहयोग बरकरार रहेगा ताकि IS फिर दोबारा इराक की जनता को न परेशान कर पाए और न इराक की धरती को अपने लिए इस्तेमाल कर पाए।'

बता दें कि इराक के करीबी सहयोगी ईरान ने पिछले महीने ही आईएस पर जीत की घोषणा कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Iraq, PM, abdi, isis, usa
OUTLOOK 10 December, 2017
Advertisement