Advertisement
21 January 2018

जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा नहीं, दोस्ती का पुल बनाएं: महबूबा

ANI

भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी और जवानों की शहादत के बीच जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शांति की अपील की है। मुख्यमंत्री महबूबा ने पाकिस्तान और भारत के प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे जम्मू कश्मीर को जंग का अखाड़ा ना बनाएं बल्कि इसे दोस्ती का पुल बनाए।

महबूबा ने कहा, “हमारे बॉर्डर पे इस वक्त खुदा ना खास्ता एक तरह से खून की होली चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश विकास के रास्ते पर है लेकिन राज्य में इसके बिल्कुल विपरीत हो रहा है।”

मुख्यमंत्री महबूबा ने यह बयान पुलिस कांस्टेबल को संबोधित करते हुए दिया। बता दें कि सीमा पर इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। गुरूवार से अब तक सीमापार से की गई फायरिंग में मरनेवालों की तादाद बढ़कर अब 11 हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, not a war zone, make a bridge of friendship, Mehbooba, INDIA, PAK
OUTLOOK 21 January, 2018
Advertisement