27 January 2018
		
	
		महबूबा मुफ्ती ने काबुल में हुए हमले की निंदा की
File Photo.
			जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए कार बम विस्फोट की निंदा की और कहा, ‘‘हम सबको एकजुट होकर आतंक के इस जाल को ध्वस्त करने की जरूरत है।’’
विस्फोटक से लदी एक एंबुलेंस में तालिबान के एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के पास विस्फोट कर दिया था। इस घटना में कम से कम 40 लोग मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए।
पुलिस मुख्यालय समेत कई विदेशी दूतावासों के अलावा यू्रोपीय संघ और हाई पीस काउंसिल के कार्यालय भी पास में मौजूद हैं।
Advertisement
		महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अफगानिस्तान की राजधानी में हुए कार बम आत्मघाती हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। हम सबको एकजुट होकर आतंक के जाल को तोड़ने की जरूरत है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’