Advertisement
31 January 2018

जिया खान मौत: सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय

File Photo

एक्ट्रेस जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुंब की एक सत्र अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

न्यायाधीश केडी शिरभाटे ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत 27 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ आरोप तय किए। जब‌कि अभिनेता ने खुद को निर्दोष बताया। पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘सूरज ने खुद को निर्दोष बताया है। गवाहों का परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा।’

आरोप पत्र के मुताबिक, जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी। वह दो दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी। सीबीआई के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी।

Advertisement

सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी।

 

ट्रायल से खुश हूं, बेटा निर्दोष है

 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सूरज पंचोली के पिता आदित्य का कहना है कि पूरे मामले में मेरा बेटा निर्दोष है। कोर्ट ने मेरे बेटे के खिलाफ आरोप तय किए हैं, लेकिन मुझे कोर्ट में उसके ट्रायल शुरू होने से कोई डर नहीं है। आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि मैं तो ट्रायल शुरू होने का इंतजार कर रहा था।

 

एक्टर के पिता ने कहा, कोर्ट में मामला शुरू होने से सारी चीजें साफ हो जाएंगी। मेरा बेटा दोषी होगा तो उसे सजा मिलेगी, दोषी नहीं हुआ तो वो सारे आरोपों से बरी हो जाएगा।

 

सीबीआई ने कहा कि मुंबई पुलिस को मिला तीन पन्नों का पत्र जिया ने लिखा था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सूरज से ‘करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न’ के बारे में लिखा था जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है।

बता दें कि अक्टूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिसके बाद सीबीआई जांच की इजाजत दे दी गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jiah Khan death, Charges framed, against Sooraj Pancholi
OUTLOOK 31 January, 2018
Advertisement