Advertisement
03 November 2016

नजीब के लिए छात्रों शिक्षकों के प्रदर्शन को जेएनयू ने बताया विघ्नकारी राजनीति

गूगल

जेएनयू कुलपति जगदीश कुमार ने आज कहा, बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, छात्रा, अधिकारी और कर्मचारी लगातार जेएनयू प्रशासन का रूख कर प्रशासनिक भवन और शैक्षिक क्षेत्रों के करीब अक्सर धरना तथा जनसभाओं के जरिये अपनी तकलीफ और असहमति जाहिर करते हैं। अपील में कहा गया है, तमाम प्रयासों के बावजूद इश्तेहार, पोस्टर, प्रदर्शन, धरना, गैरकानूनी जमावड़ा, आक्रामक नारेबाजी बढ़ रही है और प्रशासन पर दोष मढ़ा जाता है और अतार्किक मांगें की जाती हैं। सामान्य कामकाज और परीक्षाओं सहित शैक्षिक गतिविधियों को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल जेएनयू प्रशासन की यह अपील पिछले दो सप्ताह से लापता छात्र नजीब अहमद के लिए विभिन्न छात्र समूहों और शिक्षकों के जारी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। छात्र संगठन ने बृहस्पतिवार की शाम इस मुद्दे पर एक एकजुटता बैठक का आह्वान किया है जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के मणिशंकर अयर समेत विभिन्न नेता उपस्थित छात्रों को संबोधित करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेएनयू प्रशासन, आंदोलन, छात्र-शिक्षक प्रदर्शन, विघ्नकारी राजनीति, कुलपति, जगदेश कुमार, नजीब अहमद, अरविंद केजरीवाल, मणिशंकर अय्यर, JNU Administration, Movement, Student-Teacher Protest, Obstructive Politics, Vice Chancellor, Jagdesh Kumar, Najeeb Ahmad, Arvind Kejriw
OUTLOOK 03 November, 2016
Advertisement