Advertisement
13 October 2016

प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने पर जेएनयू ने दिए जांच के आदेश

गूगल

दिल्ली स्थित जेएनयू में मंगलवार रात को जिन पुतलों को जलाया गया उनमें से एक पर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर जगदेश कुमार की तस्वीर भी लगाई गई थी। जगदेश कुमार ने कहा, पुतले जलाने की घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। हम इस मामले को देख रहे हैं। प्रधानमंत्री और अमित शाह के अलावा जलाए गए पुतलों पर योग गुरू बाबा रामदेव, साध्वी प्रज्ञा, नाथूराम गोडसे, आसाराम बापू और विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर की तस्वीरें भी थी। इससे एक हफ्ते पहले विश्वविद्यालय ने गुजरात सरकार और गौरक्षकों के पुतले जलाए जाने के मामले में प्रॉक्टर से जांच करवाने के आदेश दिए थे और इससे संबंधित विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

देशभर में दशहरे पर जहां ज्यादातर स्थानों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और विभिन्न आतंकी संगठनों के मुखियाओं के फोटो लगे पुतले जलाए गए वहीं कांग्रेस से संबद्ध संगठन एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री और भाजपा प्रमुख अमित शाह के पुतले रावण के तौर पर जलाए। उन्होंने दावा किया कि ऐसा केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय का सम्मान नहीं करने और देश भर के शैक्षणिक संस्थानों पर लगातार किए जा रहे हमलों के विरोध में किया गया है। ताजा घटना पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं ली गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेएनयू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेएनयू परिसर, पुतला, जांच, वाइस चांसलर, जगदेश कुमार, कांग्रेस, एनएसयूआई, JNU, PM, Narendra Modi, Amit Shah, JNU Campus, Effigy, Probe, Vice Chancellor, Jagdesh Kumar, Congress, NSUI
OUTLOOK 13 October, 2016
Advertisement