Advertisement
20 July 2016

कश्मीर: हालात पर चर्चा के लिए श्रीनगर पहुंचे राम माधव

गूगल

कश्मीर में पिछले दस दिनों से लगातार जारी हिंसक घटनाओं और उनमें 44 लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने घाटी के हालात को संभालने के लिए महासचिव राम माधव को श्रीनगर भेजा है। राज्य में भाजपा पीडीपी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले माधव बुधवार की शाम श्रीनगर पहुंच गए। माधव के घाटी के हालात पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की संभावना है। लगातार जारी हिंसा और मृतकों की बढ़ती संख्या को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार लगातार विपक्षी दलों के निशाने पर है। माना जा रहा है कि राज्य के राजनीतिक हालात को अच्छी तरह समझने वाले माधव को जल्द से जल्द इस गतिरोध को शांतिपूर्वक खत्म करवाने के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार माधव मुख्यमंत्री महबूबा के अलावा राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर हालात पर नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करेंगे।

पिछले दिनों हिजबुल मुजाहीदीन आतंकवादी बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से घाटी में अशांति है। सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले दो दिनों से घाटी में थोड़ी शांति है। पर सभी 10 जिलों में कर्फ्यू अब भी जारी है। उम्मीद की जा रही है घाटी में जल्द ही हालात फिर से सामान्य हो जाएंगे।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कश्मीर घाटी, राम माधव, भाजपा महासचिव, श्रीनगर, महबूबा मुफ्ती, हालात, बुरहान वानी, आतंकवादी, हिजबुल मुजाहीदीन, Kashmir valley, Ram Madhav, BJP, General Secretary, Shrinagar, Mahbooba Mufti, Situation, Burhaan Wani, Terrorist, Hizbul Mujahideen
OUTLOOK 20 July, 2016
Advertisement