Advertisement
04 September 2016

कश्मीरी पंडितों ने की अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग

google



पनुन कश्मीर के संयोजक अग्निशेखर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत के सभी राजनीतिक दल कश्मीर से विस्थापित हुए हिंदुओं के बारे में सोचें। कश्मीर में यह धार्मिक संघर्ष निरंतर चल रहा है। यह धार्मिक फांसीवाद और भारत विरोधियों का गढ़ बन चुका है।' उन्होंने कहा कि कश्मीर को बांटना आज जरूरी हो गया है।

संगठन के सदस्यों ने कहा कि कश्मीर ऐसा हिस्सा बन गया है जहां कोई शासन नहीं है। उन्होंने ऑल पार्टी डेलिगेशन को हिदायत दी कि वे अलगाववादियों के साथ कोई भी समझौता न करें। अग्निशेखर ने कहा, 'हम चाहते हैं कि भारत अलगाववादियों के साथ सख्ती से पेश आए। सभी नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे समझें कि अलगाववादियों ने ही कश्मीर घाटी में धार्मिक फांसीवाद को बढ़ावा दिया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कश्‍मीरी पंडित, केंद्र शासित, मांग, संप्रभुता, कश्‍मीर समस्‍या, Kashmir, pandit, separation, union territory, demand, valley
OUTLOOK 04 September, 2016
Advertisement