Advertisement
17 February 2015

केजरी, किरण को अण्णा का न्योता नहीं

फोटो-आउटलुक

आंदोलन में मेधा पाटकर, गोविंदाचार्य, डॉ. सुब्बा राव,  राजेंद्र सिंह,  अमरनाथ भाई, अखिल गोगोई,  डॉ. सुनीलम, राकेश रफीक,  सूफी गिलानी,  विश्वंभर चौधरी, विनायक पाटील,  अक्षयकुमार और राजगोपाल सहित 70 से ज्यादा जगहों के आंदोलनकारी भाग लेंगे। अण्णा हजारे की अति व्यस्तता के चलते निजी तौर पर उनका कामकाज आंदोलन से जुड़े दत्ता अवारी देखते हैं। अवारी अण्णा के निजी सचिव भी हैं। आउटलुक की प्रमुख संवाददाता मनीषा भल्ला ने उनसे बात की:

अबकी दफा आंदोलन किस लिए?

फिर से एक दफा जनआंदोलन का समय आया है। एक महीने से देश के कई हिस्सों से काफी संख्या से किसान संगठन रालेगणसिद्धी आकर अण्णा से मिल रहे थे। वे आंदोलन को समर्थन दे रहें हैं। जनता की उम्मीदों को देखते हुए जनआंदोलन करने का फैसला लिया गया।

Advertisement

आंदोलन में टीम अण्णा दिखेगी यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता किरण बेदी को न्यौता है?

नहीं। हमारी ओर से दोनों में से किसी को भी आंदोलन के लिए न्यौता नहीं दिया गया है। इसमें नेताओं और राजनीतिक बातें करने वालों के लिए जगह नहीं है। यहां सिर्फ किसानों के अधिकारों की बात होगी। हां अगर वे अपनी मर्जी से बिना किसी राजनीतिक एजेंडे के आना चाहें तो आ सकते हैं।

आंदोलन किस बैनर तले हो रहा है?

भ्रष्टाचार विरोधी जनआंदोलन के बैनर तले।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जंतर-मंतर, दिल्ली, देशभर, रालेगणसिद्धी, किसान, आंदोलन, अण्णा हजारे, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 17 February, 2015
Advertisement