Advertisement
21 March 2017

डीडीसीए मामले में केजरीवाल को राहत, अगली सुनवाई 1 अप्रैल को

google

न्यायालय ने गत 30 जनवरी को केजरीवाल और निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को तलब करते हुए कहा था कि प्रथम दष्टया उनके बयानों से क्रिकेट संघ एवं उसके अधिकारियों की प्रतिष्ठा पर प्रतिकूल असर पड़ा। शिकायत में दावा किया गया था कि केजरीवाल और कीर्ती आजाद ने चर्चाओं में बने रहने एवं राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए मानहानि करने वाले बयान दिए। हालांकि अदालत ने आजाद को दस हजार रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर जमानत दे दी थी।

डीडीसीए एवं चौहान की तरफ से पेश हुए वकील संग्राम पटनायक ने इसका विरोध करते हुए दलील दी थी कि याचिका पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि जब शिकायत दायर की गई, तब चौहान डीडीसीए के उपाध्यक्ष थे और उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में भी याचिका दायर की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डीडीसीए, केजरीवाल, राहत, अगली सुनवाई, 1 अप्रैल, Kejriwal, DDCA case, relief, next hearing, 1st april
OUTLOOK 21 March, 2017
Advertisement