Advertisement
28 October 2015

केरल हाउस बीफ विवाद: हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता हिरासत में

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नारवाल ने कहा कि गुप्ता से पूछताछ की जा रही है। दिल्‍ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कल ही विष्‍णु गुप्‍ता की गिरफ्तारी के संकेत दे दिए थे। उन्‍होंने कहा था कि पुलिस फोन करने वाले गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 182 (झूठी सूचना) के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

दिल्‍ली पुलिस पर गोमांस की फर्जी शिकायत पर केरल हाउस में घुसने और बीफ की जांच-पड़ताल करने के आरोप लग रहे हैं। पुलिस के इस कदम पर कड़ी नाराजगी जताते हुए केरल के मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस मामले पर दिल्‍ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

विपक्ष के हमलों से घिरी दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि कैंटीन में गौमांस परोसे जाने की शिकायत के बाद उसने केरल हाउस पर छापा नहीं मारा था। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि पुलिस ने कैंटीन पर छापा नहीं मारा, जैसा कि पेश किया जा रहा है। 

Advertisement

- एजेंसी इनपुट 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल हाउस, गोमांस, बीफ, विवाद, हिंदू सेना, दिल्‍ली पुलिस
OUTLOOK 28 October, 2015
Advertisement