केरल हाउस में बीफ पर बवाल, पुलिस छापेमारी पर उठे सवाल
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जो किया वह गलत है। अगर केरल हाउस में बीफ खिलाए जाने की सूचना मिली थी, या शिकायत थी तो उसके लिए एक प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए था। चांडी के अनुसार, दिल्ली पुलिस मनमानी कर रही है, इस मामले में सब्र से काम लेना चाहिए था। बीफ पर मचे विवाद के बाद केरल के मुख्य सचिव जिजि थॉमसन ने कहा है कि केरल हाउस में भैंसे का मांस परोसा गया था गाय का नहीं। हालांकि कल की घटना के बाद भैंस के मांस को मेन्यू से हटा लिया गया है। केरल सरकार ने केरल हाउस में बिना अनुमति प्रवेश किए जाने को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज भी कराई है। घटना के विरोध में केरल के सांसदों ने भी आज केरल हाउस के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस पर हिंदू संगठनों के इशारे पर मोरल पुलिसिंग करने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि यह सिर्फ एहतियाती कदम था। पुलिस ने कैंटीन के स्टाफ को शिकायत के बारे में बताया लेकिन कैंटीन से कोई सैंपल नहीं लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में साेमवार शाम चार बजकर 15 मिनट पर किसी ने फोन किया कि केरल हाउस में गोमांस परोसा जा रहा है। उसके बाद पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया था ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
केरल हाउस की सफाई
इस विवाद पर केरल हाउस के प्रबंधकों का कहना है कि वे सिर्फ भैंसे का मीट ही परोसते हैं। गोमांस उनके मेन्यू में भी नहीं है। भैंसे के मीट को भी एनडीएमसी से मंजूरी मिली दुकानों से खरीदता है। इस पूरे विवाद के बाद भैंसे का मीट भी परोसना करना बंद दिया है।
भाजपा सेना की तरह काम कर रही है दिल्ली पुलिस: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल हाउस पर पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर भाजपा की सेना की तरह काम करने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर यह सवाल भी उठाया कि अगर किसी मुख्यमंत्री ऐसी चीज खाने का संदेह है जो भाजपा या मोदीजी को पसंद नहीं है तो दिल्ली पुलिस राज्य हाउस जाकर उन्हें भी गिरफ्तार करेगी? मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने केरल हाउस पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को गैर-कानूनी करार दिया है क्योंकि दिल्ली में बीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल हाउस घटना की निंदा करते हुए इसे मौलिक अधिकारों के दमन की कोशिश करार दिया है।