Advertisement
29 December 2017

जानें, क्यों BJP प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने पाकिस्तान हाई कमिश्नर को भेजी चप्पल

File Photo

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूते वापस नहीं करने के मुद्दे को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, इस कड़ी में बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी इसके विरोध का एक अनोखा रास्ता निकाला है। विरोध जताने के अलग-अलग तरीकों के लिए जाने जाने वाले बग्गा ने भारत में पाकिस्तान हाई कमिश्नर के लिए चप्पल ऑर्डर की है।  

दरअसल, तेजिंदर बग्गा सोशल मीडिया पर #JutaBhejoPakistan नाम से कैंपेन चला रहे हैं। इसमें वह सभी लोगों से पाकिस्तानी उच्चायोग के लिए एक जोड़ी चप्पल ऑर्डर करने की अपील कर रहे है। तेजिंदर ने खुद भी पाकिस्तान उच्चायोग के लिए ऑनलाइन साइट से एक चप्पल ऑर्डर की है। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बग्गा ने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्तान हमारी चप्पल चाहता है, चलो उन्‍हें चप्पल देते हैं। मैंने चप्पल का आदेश दिया और पाकिस्तान उच्चायोग को भेजा। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान के लिए एक जोड़ी चप्पल के आदेश देने के लिए हर किसी से आग्रह करता हूं, चप्पल का आदेश देने के बाद #JutaBhejoPakistan के साथ अपने ऑर्डर के स्क्रीनशॉट को ट्वीट करें।

Advertisement

 

बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी पर पाक की जमकर आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं मुलाकात से पहले जाधव की पत्नी की जूते तक उतरवा ‌दिए गए और बाद में लौटाए भी नहीं। इसके पीछे पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। जाधव के परिवार के साथ हुए दुर्व्यवहार का बदला लेने के लिए ही बग्गा ने पाकिस्तान उच्चायोग को चप्पल भेजने का निर्णय किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Know why, BJP leader Tajinder Bagga, orders, slippers, Pak high commission
OUTLOOK 29 December, 2017
Advertisement