Advertisement
05 June 2017

किरण बेदी और नारायण सामी में बढ़ी तकरार,कहा रबड़ स्टैंप एलजी चाहते हैं सीएम

गौरतलब है कि सीएम ने कहा था कि राज्यपाल को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। बेदी ने कहा कि पुडुचेरी के लोगों को न्याय,ईमानदारी और सुसाशन की जरूरत है। किरण बेदी पिछले साल जब से पुडुचेरी की राज्यपाल बनीं है तभी से उनका और कांग्रेस सरकार के बीच शीतयुध्द चल रहा है। पिछले साल तो उन्होंने राज्यपाल का पद ही छोड़ देने की धमकी भी दे डाली थी। इसी साल जनवरी में कांग्रेस और डीएमके के विधायकों ने उन्हें तानाशाह बताते हुए केंद्र से उन्हें वापस बुलाने की मांग की थी। वहीं पिछले महीने बेदी ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात करके उन्हें अपने सामने आ रही दिक्कतों से अवगत कराया था। सीएम नारायण सामी ने कहा था कि सीएम,मंत्री और विधायकों को विशेषाधिकार मिले होतें है और किसी को भी किसी दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इसके बाद बेदी ने सीएम पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें एक ऐसा उप-राज्यपाल चाहिए जो उनके गलत कामों में भी उनका समर्थन करें। वो एक ऐसा राज्यपाल चाहतें है जो केवल दर्शक बना रहे और राजभवन में सरकारी पैसे से आनंद ले। लोग परेशान रहें, लेकिन ना तो वो लोगों से मिले और ना ही अधिकारियों से लोगों की परेशानियों के बारे में  पूछे। लोग न्याय के लिए चिल्लाह रहें है और स्टूडेंट्स और पेरेंट्स स्कूलों में दाखिले के लिए परेशान हैं, वह पूछतीं है कि उनकी कौन सुनेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों बेदी ने राजनिवास के लिए एक वेबसाइट लांच की थी और कहा था यह वेबसाइट लोगों और विभिन्न डिपार्टमेंट्स के बीच एक सेतु बनेगी ।इसके अलावा पिछले दिनों सीएम ने मेडिकल कॉलिजों में चल रहे प्रवेश को लेकर किरण बेदी की सक्रियता की आलोचना की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lt Governor, Kiran Bedi hit out, at Chief Minister, V Narayanasamy, for his remark
OUTLOOK 05 June, 2017
Advertisement